एसआरएमएस ट्रस्ट की कहानी प्रतियोगिता में 11 हजार रुपये इनाम जीतने का मौका

25 वर्ष तक के छात्र छात्राएं 30 अगस्त तक भेज सकते हैं अपनी प्रविष्टियां
हिंदी साहित्य के नवोदित युवा कहानीकारों को प्प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से प्रति वर्ष अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। विगत 35 वर्षों से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र के साथ 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। द्वितीय स्थान पर रहने वाले को प्रमाण पत्र के साथ 7.500 रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को प्रमाण पत्र के साथ 5100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में दो सांत्वना पुरस्कारों के भी प्रावधान है, जिसमें 2500 रुपये और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।यदि आपका रुझान कहानी लिखने में है और आपकी उम्र 25 वर्ष तक है तो आप इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी को आपको अपनी मौलिक कहानी हस्तलिखित और एमएस वर्ड पर कृतिदेव 12 फांट साइज में मेल आइडी srmstrust@srmscet.edu पर 30 अगस्त 2025 तक भेजनी होगी। इसके साथ ही कहानीकार की उम्र एवं अध्ययनरत होने का विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधानाचार्य या प्राचार्य की ओर से जारी प्रमाण पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यह आवश्यक है कि कहानी किसी भी कापीराइट कानून का उल्लंघन न करे। उक्त प्रतियोगिता में प्राप्त हुई समस्त कहानियों पर पूर्ण अधिकार एसआरएमएस ट्रस्ट का होगा। श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट, एन-3, रामपुर गार्डन बरेली के पते पर भी पत्र व्यवहार किया जा सकता है और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9458701641 और 7456004383 पर भी वार्ता की जा सकती है।